Jubin Nautiyal Birthday: बात साल 2011 की है जब जुबिन नॉटियाल रियलिटी टीवी शो ‘X Factor India’ में ऑडीशन देने पहुंचे थे। उस वक्त सोनू निगम, संजय लीला भंसाली और श्रेया घोषाल इस शो को होस्ट कर रहे थे।
बैक टू बैक कई सुपरहिट गाने गा चुके सिंगर जुबिन नौटियाल आज अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। जुबिन नौटियाल की आवाज बेहद खूबसूरत होने के बावजूद भी उन्हें इस मुकाम तक आने में काफी वक्त लगा जहां वो आज हैं। लुट गए, मस्त नजरों से, तुम ही आना, रातां लंबियां, दिल लौटा दो और किन्ना सोना जैसे तमाम सुपरहिट गाने गा चुके जुबिन को एक वक्त रियलिटी शो से रिजेक्ट कर दिया गया था।
सोनू ने किया था जुबिन की आवाज को रिजेक्ट
बात साल 2011 की है जब जुबिन नौटियाल रियलिटी टीवी शो ‘X Factor India’ में ऑडीशन देने पहुंचे थे। उस वक्त सोनू निगम, संजय लीला भंसाली और श्रेया घोषाल इस शो को होस्ट कर रहे थे। ऑडीशन राउंड के बाद सोनू निगम और संजय लीला भंसाली ने जुबिन की आवाज को रिजेक्ट कर दिया था। लेकिन श्रेया चाहती थीं कि वह शो में आएं।
एआर रहमान की सलाह ने बदली किस्मत
श्रेया के कहने पर जुबिन शो में आ तो गए लेकिन कुछ एपिसोड्स के बाद उन्हें एलिमिनेट कर दिया गया। हालांकि जुबिन नौटियाल ने हार नहीं मानी और इस रिजेक्शन के बाद भी वह कोशिश करते रहे। कम लोग जातने हैं कि मुंबई आने के बाद जुबिन नौटियाल एआर रहमान से मिले थे, तब रहमान ने उन्हें सलाह दी थी कि बॉलीवुड में आने से पहले उन्हें म्यूजिक की और पढ़ाई करनी चाहिए।
More Stories
Vikram Box Office Collection Day 10: 300 करोड़ के पार पहुंची कमल हासन की फिल्म!
शाहरुख-सलमान को पछाड़कर सबसे पॉपुलर एक्टर बने अक्षय कुमार, ‘पृथ्वीराज’ फ्लॉप होने का नहीं पड़ा असर