December 21, 2024

200 से अधिक ई-रिक्शा लूटने वाला जहरखुरानी गैंग गिरफ्तार, दिल्ली-एनसीआर में फैला था आतंक

गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से चार ई-रिक्शा, लूट में प्रयुक्त ऑटो व बाइक तथा 600 नशीली गोलियां बरामद हुई हैं। गैंग अब तक 200 से अधिक ई-रिक्शा लूट चुका है।

चालकों को नशीला पदार्थ खिलाकर ई-रिक्शा लूटने वाले अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा करते हुए गाजियाबाद क्राइम ब्रांच और सिहानी गेट थाना पुलिस ने दो सरगनाओं समेत आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चार ई-रिक्शा, लूट में प्रयुक्त ऑटो व बाइक तथा 600 नशीली गोलियां बरामद हुई हैं। पुलिस के मुताबिक, गैंग अब तक 200 से अधिक ई-रिक्शा लूट चुका है। गिरोह से जुड़े अन्य बदमाशों की खोजबीन की जा रही है।

About The Author