December 21, 2024

अब लाइन नहीं लगानी पड़ेगी, एक कॉल पर घर बैठे मिलेगी CNG, इस शहर से हो रही शुरुआत

इस सुविधा के शुरू होने के बाद अब लोगों को सीएनजी भरवाने के लिए पंप पर घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा और न ही उन्हें कतार में खड़े होने की जरूरत पड़ेगी. कंपनी ने कहा कि उसे अभी महानगर गैस लिमिटेड से दो सीएनजी डिस्पेंसिंग यूनिट यानी मोबाइल सीएनजी स्टेशन शुरू करने की मंजूरी मिली है.

सीएनजी (CNG) से गाड़ी चलाने वालों को अब वीआईपी सुविधा (CNG Home Delivery) मिलने जा रही है. चाहे दिन हो या रात, किसी भी समय महज एक कॉल करने पर अब सीएनजी पंप (CNG Station) आपके घर आके सीएनजी भरने वाले हैं. इस सुविधा की शुरुआत अभी महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) शहर से हो रही है. इससे लोगों को अब सीएनजी भरवाने के लिए घंटों कतार में इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

About The Author